मकराना (मोहम्मद शहजाद)। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर बैंसला को श्रद्धांजलि देते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गोपाल गौशाला मंगलाना में किया गया। गुर्जर समाज के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ने वाले कर्नल बैंसला को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 357 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर में युवतियों और महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। रक्तदाताओ को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र और हेलमेट भेंट किया गया।
शिविर संयोजक अर्जुन गुर्जर गुणावती ने कहा की कर्नल बैंसला का गुर्जर समाज के लिए अविस्मरणीय योगदान रहा है। इस बार गुर्जर समाज ने कर्नल बैंसला की याद में मंगलाना और कुचामन में रक्तदान शिविर आयोजित किए है।
रक्तदान शिविर में परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह मिंडकिया, कर्नल केसरी सिंह, सरपंच प्रकाश भाकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, प्रेमा राम खोखर, गोवर्धन राम, देवा राम, पांचू राम गुर्जर, जे पी सेलवाड़, देवसेना प्रदेश सचिव आसम गुर्जर, अब्दुल रहीम उर्फ आशु गौरी, भंवर लाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर, रामनिवास, पुखराज गुर्जर, राजू राम गुर्जर, महावीर पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे।