नागौर (मोहम्मद शहजाद)। संस्कृति आर्य गुरुकुलम राजकोट के तत्वावधान में प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र के दिन नागौर शहर में जन्म से 15 साल तक के बालकों के लिए निशुल्क सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नागौर में 4 स्थानों पर शिविर आयोजित हुए।
शिविर का आयोजन महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर विद्यालय, शारदा बाल शिशु मंदिर, पतंजलि चिकित्सालय व आरोग्य योग केंद्र पर हुआ। सभी केन्द्रों पर 350 बच्चे लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी कुश गौड़ ने बताया कि व्यवस्थाओं में आनंद पुरोहित, महेन्द्र सिंह चारण, सरिता पुरोहित, मोना जोशी, मनीष, गजेंद्र, हिमांशु जोशी का सहयोग रहा।