मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत को लेकर अम्बेडकर भवन मकराना में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आमजन को 2 अप्रैल को मानसरोवर ग्राउंड अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
इस दौरान जगनाथ राम, गंगाराम, विक्रमकुमार, कमलराज, मंगनिराम, पूनमचंद, विमलचंद, रामचन्द, गणेशकुमार, मूलचन्द, ओम प्रकाश, विजयकुमार, योगेसकुमार, केलाश चंद, सुरजकुमार, मुकेशकुमार, प्रेमकुमार, मुकेशकुमार, दिलीपकुमार, युधिस्ठर राजूराम, बंसीलाल, गिरधारी राम, हनुमान राम, धनाराम, गोपालराम, गजेंद्र कुमार, जितेंद कुमार आदि मौजूद थे।