मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निकटवर्ती ग्राम बागोट में निजाम पीर बाबा कमेटी के सदस्यों ने रमजान के दूसरे जुम्मा की नमाज जामा मस्जिद बागोट में अदा की। नमाज अदा करने के पश्चात सभी ने एक दूसरे को जुमा की मुबारकबाद दी।
मौलाना कायम कादरी और मौलाना अब्दुल अजीज ने नमाज अदा करवाने के पश्चात देश दुनिया में अमन भाई चारे और सलामती की दुआ की। इस मौके पर निजाम पीर बाबा कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार लुहार, नायब सदर मनोहर लोहार, मोहम्मद इस्लाम, मुस्ताक लुहार, मोहम्मद फारुख साईं, शोकत अली तेली, याकूब अली लोहार, इरफान लोहार, सुब्हान लुहार सहित अन्य मौजूद थे।