गांव रूण सहित जलदाय विभाग की पांच टंकीयों का काम अटका

रूण फखरुद्दीन खोखर

ठेकेदार की उदासीनता जलदाय विभाग पर पड़ रही भारी

अटके काम की वजह से गर्मी के मौसम में कैसे होगी सप्लाई

पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण सहित चार अन्य गांवो में जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने की योजना के तहत बन रही टंकीयों का काम पिछले एक महीने से ज्यादा समय से अटका हुआ है। ऐसे में ठेकेदार की उदासीनता जलदाय विभाग पर भारी पड़ती नजर आ रही है और काम अटकने की वजह से ग्रामीणों तक 100 दिन में पानी पहुंचाने का दावा करने वाली जलदाय विभाग की टीम के लिए वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव रूण,बू नरावता, माणकपुर, फिरोजपुरा और झूझंडा में जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी तक नहर का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से पानी की टंकियां यानी उच्च जलाशय बनकर लगभग तैयार हो गए है, मगर टंकी से पाइपलाइन तक पाइप फिटिंग कराना, टंकी पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाना, टंकी के पास स्विच रूम बनाना और कलर करना, इसके बाद वाल्व लगाकर सप्लाई चालू करने का कार्य बाकी है। हमारे संवाददाता ने जब गांव रूण की 132 जीएसएस के पास बन रही टंकी का सर्वे किया तो वहां पर कार्य करने वाला कोई नजर नहीं आया, सूत्रों के अनुसार संबंधित ठेकेदार के आदमी यहां से लगभग एक महीने पहले ही अपना सामान लेकर चले गए, लेकिन यहां पर लौहे के पाइप रखे हुए हैं, ऐसे में जलदाय विभाग के ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है।

फखरुद्दीन खोखर, उमेदराम देवासी , दलपत सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़, दीपचंद सोनी,माणक देवासी, वेदप्रकाश सेवक, मंगलाराम जावा ने बताया कि गांव रूण में नई पाइपलाइन लगभग डाल दी गई है, मगर वर्तमान में चल रही चारों ट्यूबवेलों को नई पाइपलाइन सें जोड़ा नहीं गया है, ऐसे में कई मोहल्ले कई महीनों से प्यासे हैं। उन्हे महंगे भावों से पानी टैंकर से मंगाना पड़ रहा है । ग्रामीण हाजी लुकमान अली, अब्दुल रशीद टावर वाले, सैयद कमालुद्दीन,सैयद शौकतअली, इकबाल गोरी, मोतीराम खाती, इब्राहिम, मोहम्मद रफीक गोरी,।

सैयद फखरुद्दीन,जयराम मेघवाल, सैयद अनारदीन ने बताया कि हमने नए कनेक्शन के 26सौरूपये और पुराने कनेक्शन के 13सौ रूपये इसी आस में जमा करवाए कि जल्दी ही नहर का मीठा पानी मिलेगा, मगर अब तक इंतजार करते-करते सिर्फ आंखों में ही पानी आ रहा है। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को जल्दी ही पानी आने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। फखरुद्दीन खोखर ,सैयद अब्बास अली, सैयद दीन मोहम्मद, नूर मोहम्मद ने बताया कि वर्तमान में नहर की पाइप लाइन से सर्वे के तौर पर दो ट्यूबवेल को कुछ मोहल्लों में जोड़ा गया है, मगर यह पानी पर्याप्त नहीं है इसीलिए ग्रामीणों ने यहां पर एक और ट्यूबवेल खोदने की मांग जलदाय विभाग से की है और टंकी का निर्माण वापस शुरू करवाने की मांग की है।

इनका कहना है

आपका कहना सही है, हमारे कार्य में कुछ रुकावट आ गई है। वैसे हमने इन गांवो में ग्रामीणों से 100 दिन में पानी सप्लाई देने का वादा किया था, इस संबंध में कार्य शुरू करने के लिए ठेकेदार को लेटर लिखकर आज ही पाबंद करेंगे और इसी महीने में कार्य पूरा करने की कोशिश करेंगे, इसी प्रकार मीडिया की मांग के अनुसार एक और ट्यूबवेल के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
अजय कुमार मीणा

सहायक अभियंता जलदाय विभाग मूंडवा

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer