रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामनसिटी।
राज्य सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र योजना के तहत जनता क्लिनिक का औपचारिक शुभारंभ सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चैरिटीज ट्रस्ट के घाटी कुआं स्थिति नवनिर्मित भवन में भूतल पर हुआ, ट्रस्टी एवं कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि जनता क्लीनिक में डॉक्टर सुनीता चौधरी, नर्सिंग कर्मी देवीलाल, (ANM) पूजा कंवर, सहायक कर्मचारी विक्रम सिंह को माला शॉल एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। इस योजना का विधिवत उद्घाटन विधायक महेंद्र चौधरी द्वारा किया जाएगा।
घाटी कुआं स्थित जनता क्लीनिक में नया शहर, होद का दरवाजा, कुमावत मोहल्ला, मोची मोहल्ला क्षेत्र के लोगों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयों की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा विभाग के अनुसार जनता क्लिनिक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर कुचामन विकास समिति सचिव बनवारी लाल मोर, सत्यपाल मनोचा, प्रकाश दाधीच, घनश्याम सेन, सुनील कुमावत, सत्यनारायण कुमावत आदि लोग मौजूद रहे।