मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर में सीवरेज परियोजना का कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में तथा कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने सीवरेज परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि सीवर लाईन में रसोई व बाथरूम का कचरा (सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकीन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि) नहीं जाने चाहिये।
इससे सीवर लाईन चोक होगी एवं आपके घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी। साथ ही सीवरेज कार्य संबंधी शंका व सुझाव के लिए टोल फ्री नम्बर 18002122300 की जानकारी दी। कार्यक्रम में रोहिणी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बने।