रुण फखरुद्दीन खोखर
रिबन व केक काटकर मनाया गया 18वां स्थापना दिवस
रूण..मूण्डवा शहर के संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय का 18वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे, फूलों, गुब्बारो व झालरो से सजाया गया। इस अवसर पर सीनियर कक्षा की छात्राओं द्वारा रिबन व सीनियर कक्षा के छात्रों द्वारा केक काटकर विद्यालय का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया।
वहीं पूरे विद्यालय परिसर को सीनियर कक्षा के भैयाओं द्वारा शानदार व आकर्षक तरीके से सजाया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने कहा कि हमारे विद्यालय की स्थापना 2 अप्रैल 2006 को हुई और 17 वर्षो से इस विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है। बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना ही संस्कार विद्यालय का अहम उद्देश्य है। उन्होने कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है। साथ ही देवड़ा ने बीते हुए पल को याद करते हुए सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।
प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षो में हमारा विद्यालय चौगुनी उन्नति करेगा। हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होने अपने बच्चो के प्रति विद्यालय से लगा रखे है। इस दौरान विद्यालय निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेंद्र पाराशर, मुकेश मुंडेल, सुरेश शर्मा, रुस्तम खोखर, सलाउद्दीन जिंदरान, महेंद्र पंवार, आसिफ देवड़ा, घनश्याम भाटी, मधुबाला पाराशर, प्रियंका भाटी, भारती सोलंकी व विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।