फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत की आवश्यक मीटिंग रखी गई जिसमें नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज आहूजा व दैनिक रेल यात्री संघ के संरक्षक को पुनः जेड आर यू सी सी मेंबर भारत भूषणशर्मा का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनों में एम एस टी सुविधा को पुनः चालू करने के लिए सभी साथियों ने अपने अपने विचार रखें वही दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव ने अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में बताया। साथ यह भी बताया की एमएसटी के संबंध में रेलवे बोर्ड से पत्राचार करने पर यात्री संघ को एक लेटर भी प्राप्त हुआ है
जिसमें रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में चीफ कमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत अध्यक्ष रेलवे बोर्ड से मिले पत्र करोना काल के बाद ट्रेनों में पुन एमएसटी चालू करने के संदर्भ में एक-दो दिन में मुलाकात की जा कर ट्रेनों में शीघ्र पुनः एमएसटी चालू करवाई जाएगी ।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज आहूजा ने दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष वासुदेव , पदाधिकारियों व उपस्थित गणमान्य नागरिक बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो सम्मान मुझे दिया है मैं उसका आभारी हूं और फुलेरा व आसपास के क्षेत्र में आप लोगों के कार्यों में पूर्ण सहयोग कर सदेव सहभागी रहूंगा। वही रेल समस्याओं का निराकरण करवाने में भी मैं सदैवआपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहुंगा ।
इस मौके पर महामंत्री इकरामुद्दीन, कुरेशी, मुकेश सेन, खेमाराम चौधरी, ताराचंद कुमावत, प्रेम नरूका, फारूक मोहम्मद, नवरत्न पारीक, ओम प्रकाश पारीक, मनीष शर्मा, शिक्षाविद शक्ति सिंह , बलवीर सिंह गुर्जर, टीकम शर्मा आदि ने अपने विचार रखें मीटिंग में अमजद हुसैन सिद्दीकी, मुरली मनोहर, संतोष ढोल , मुकेश जी लखन , बाबूलाल जी अजमेरा, जय राम जी कुमावत,
दिनेश शर्मा, आशीष शर्मा समुद्र पारीक,रामकरनकुमावत ,नंदकिशोर, कपूर चंद शर्मा, आशीष दाधीच, भंवरलाल कुमावत, पवन कुमार कुमावत, सुरेंद्र सिंह नाथावत, मुकुट सोनी, गगन राजोरिया, करण सिंह, सुभाष चंद कुमावत, आशीष दाधीच, किशन कांत शर्मा सहीत कई लोग उपस्थित थे।मीटिंग के बाद एक रैली के रूप में गणगौरी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर तथा जय घोष के साथ कार्यक्रम समापन किया।