[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

परशुराम जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर सर्व ब्राहृाण समाज की बैठक सम्पन्न




रिपोर्टर –विमल पारीक

कुचामन सिटी। शहर के न्यू कॉलोनी स्थित कुचामन विद्या मन्दिर में आगामी परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर सर्व ब्राहृाण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित विप्र बंधुओं ने परशुराम जयंती मनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। सर्व विप्र समाज के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परशुराम जयंती को लेकर शोभायात्रा समिति, वित्त समिति, टेण्ट समिति, प्रशासनिक समिति सहित अनेक समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

वही परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा का मार्ग तय किया गया। इस अवसर पर गिरीराज खरीट, सुरेश गौड़, मांगीलाल, गोविन्दलाल उपाध्याय, कमल पारीक, नथमल खण्डेलवाल, जयप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश पारीक, गिरीश पारीक, आनंद व्यास, मालचंद पारीक, सुरेश सिखवाल, अनंत तिवारी, योगेश शर्मा, विमल पारीक, डीसी गौड़, रामअवतार लाटा, उमेश सर्राफ, ओमप्रकाश शर्मा, कमल गौड़, अभिमन्यु जोशी,डॉ.सुशील शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया की जल्द ही आगामी बैठक का आयोजन कर शेष निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]