ईश्वर की भक्ति अनमोल-महंत रामनिवास महाराज


रूण फखरुद्दीन खोखर

राम नाम ही पार लगाने वाला है

रूण-ईश्वर की भक्ति अनमोल होती है, हम अपने घरेलू कार्यों के दौरान भी ईश्वर का नाम ले सकते हैं, ईश्वर का नाम पालनहार है राम नाम ही पार लगाने वाला है। यह विचार आकेली पौधाम के महंत रामनिवासदास महाराज ने मंगलवार को गांव रूण भटनोखा मार्ग पर स्थित गालवा फार्म हाउस में कहे,

उन्होंने कहा कि राम नाम सत्य है हमें जिंदगी में अपनी जुबान से किसी को भला बुरा नहीं कहते हुए कुछ समय निकालकर अपने आराध्य देव का नाम लेते हुए भजन कीर्तन करते रहना चाहिए, यही अपने साथ चलने वाला हैं,इसी प्रकार अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों पर खर्च करना चाहिए, हमें जिंदगी कुछ सालों की मिली है आखिर मौत है।

जिस तरह हमारे देवी देवताओं के नाम हजारों वर्ष बाद भी अमर हैं ,इसी तरह इस दुनिया में अगर अपना नाम ऊंचा करना है तो कुछ ऐसे काम कीजिए ताकि आने वाली पीढ़ी आपको याद करें। इस मौके पर नोखा चांदावता के युवा संत राम वल्लभ महाराज ,जनाणा के भीरा महाराज, भटनोखा के सूरदास रामनिवास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर रविदास महाराज, सुखदेव मुनि महाराज, भगवतदास महाराज सहित काफी संख्या में संत महात्मा उपस्थित थे इससे पहले इन सभी संत महात्माओं का महिलाओं ने भदावणा गाकर वहीं पुरुषों ने फूल माला पहना कर आवभगत की। इस अवसर पर शैतान राम, रामकुंवार ,चतराराम, घासीराम, भागाराम रियाड़, रामकिशोर लामरोड, जगदीश, बीरबल, श्रवणराम भाकर और शायरराम बागवान सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer