लक्ष्मणगढ़ 04 अप्रैल। संत्सग के साथ प्रभात फेरी की नई पहल और शुरुआत लक्षमनगढ में शुरू की गई है जिसमें महिला और पुरुष हरे राम,हरे कृष्ण, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, रघुपति राघव राजा राम जैसी संगीतमय धुन के साथ गाते हुए प्रभात फेरी करते हैं । जो लक्षमनगढ में संभवतया ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है ।
इस पहल की शुरूआत जाने माने समाजसेवी गिरधारी लाल राकसिया की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गौड के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष मौहल्ले का भ्रमण करते ताली बजाते हुए एक लय और ताल के साथ भगवान की भक्ति के साथ प्रभात फेरी कर रहे है । बालाजी संत्सग व प्रभात फेरी मंडल के नाम से शुरू हुई संत्सग संग प्रभात फेरी फिलहाल पिंजरापोल गौशाला,सैनी बालाजी मंदिर, नाथजी का आश्रम, कृष्ण वाटिका, रेलवे स्टेशन पंचायत समिति रेलवे स्टेशन,राणी सती आदि क्षेत्रों में शुरू की गई। आयोजन समिति के प्रवक्ता भागीरथ गौड़ ने बताया कि फिलहाल नगर के एक हिस्से मे इसकी शुरुआत की गई है जो बाद में अन्य इलाकों मे भी इस तरह की शुरुआत की जायेगी। इस अवसर संत्सग संग प्रभात फेरी में समाजसेवी गिरधारी राकसिया, रामावतार सिंगोदिया विनोद गौड, भागीरथ गौड़, महावीर जाजम, देवाराम सुईवाल, महावीर जाजम, सज्जन कुमार गौड़, नेमीचंद गौड़ नागरमल गौड़ बाबूलाल गौड,सौर्य,पूरव, श्रीमती मुनकी देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती भुगानी देवी, द्रौपदी देवी,कमला देवी, संतरा सहित साढ़े तीन दर्जन से अधिक महिला पुरुष व युवा आयोजन से जूड रहे हैं तथा लगातार इनका कारवां बढ़ता जा रहा है।