कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली
महावीर स्वामी की भव्य रथ यात्रा। गाजे-बाजे, लाव लश्कर के साथ बग्गी और रथ में सजाई गई विशेष झांकियों के साथ शोभायात्रा। फुलेरा( दामोदर कुमावत ) कस्बे के मायला बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्राबड़ी धूम धाम, गाजे-बाजे के साथ बग्गी और मैथिली विशेष झांकियां सजाकर के सैकड़ों की दादा तादाद में नर नारियों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से पदयात्रा निकाली गई।
ये जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, इसी दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था । दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर-जयंती के रूप में धूम धाम से मनाया गया। महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्मावलंबीयो ने कस्बे के प्रमुख मार्गों से प्रात: काल प्रभातफेरी निकाली, उसके बाद भव्य जुलूस के साथ रथ यात्रा निकाली गई ।
जैन समाज के कैलाश बैनाड़ा ने बताया कि इसके बाद स्वर्ण और रजत कलशों से महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया तथा शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी । जैन समाज द्वारा दिनभर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जिसमें मधुर धुनों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं महावीर भगवान पर आधारित नाटक का भी विमोचन किया गया जिसमें 10 समाज के युवा युवतियों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर वयोवृद्ध समाज के वरिष्ठ जनों एवं गणमान्य लोगों का समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह श्रीफल सोल मैं माला पहना कर सम्मान किया गया।