उत्सव, महोत्सव आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक मनाएं: हनुमान सहाय
फुलेरा (दामोदर कुमावत)फुलेरा थाने पर मंगलवार को शाम पांच बजे आने वाले त्योहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी हनुमान सहाय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के प्रारंभ में थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव सोहार्द पूर्वक मनाने व आपस में भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की। साथ ही हाल ही कस्बे में निकाली गई भगवा शोभायात्रा के तहत सीएलजी सदस्यों एम ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखियो द्वारा कस्बे में शांति और सौहार्द्र सद्भाव से निकाली गई शोभा यात्रा के बारे में सहयोग करने के लिए थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि कस्बे में इसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस आपसे अपेक्षा करती है।
उन्होंने बैठक में सदस्यों से कहा कि किसी प्रकार का अपराध घटित होने,व मौहल्ले व कॉलोनियों में असामाजक तत्वों, आवारा घूमने वाले लड़कों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत प्रभाव से थाने पर दे। जिससे से होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जाए। बैठक में पिछले कई वर्षों से कस्बे में सीसी कैमरे लगाने की चर्चा सीएल जी बैठक में होती रही है परंतु आज सीएलजी बैठक के दौरान नगर पालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल ने नगरपालिका के सौजन्य से कस्बे में शीघ्र ही सीसी कैमरे लगाने की घोषणा की। घोषणा करने पर उपस्थित सीएलजी सदस्यों, थाना प्रभारी व स्टाफ ने जितेंद्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया । इसअवसर पर नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज आहूजा,पार्षद पूजा भाटी, ताराचंद सैनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, गंगा सोनी, मधु वर्मा, सुनिता कुमावत, सीता वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सुंदरदास सदारंगानी,रविन्द्र कटारिया,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।