लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड के जसनगर कस्बे के नजदीकी ग्राम समदोलाव के पास में यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर खाई पलटी। यह हादसा मंगलवार को मेड़ता थाना क्षेत्र के समदोलाव टोलनाका के पास हुआ है।
दरअसल बस ड्राइवर ने टोलनाका से टोल बचाने के लिए बस को कच्चे रास्ते से होकर चल पड़ा अैर इसी कच्चे रास्ते पर कुछ दूर चलने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और डाईवर बस छोड़कर भाग गया। इस हादसे में महिला यात्री का मंगलसूत्र हुआ घूम। बस के गीरने की आवाज सुन आस पास के खेतो में काम करने वाले प्रत्यक्ष दर्शी किसानो ने भागकर बस के आगे का शीशा तोड़कर यात्रीयो को बहार निकाला। बस में 50 से 60 यात्री सवार थे, इनमें से करीब काफी यात्री चोटिल हुए है,
जिनका नजदीकी अस्पतालों में इलाज कराया गया।यह हादसा दोपहर के आसपास हुआ है। जैतारण से मेड़ता के बीच चलने वाली बस जैतारण से रवाना होकर मेड़ता सिटी आ रही थी। ऐसे में समादोलाव टोलनाका से कुछ दूरी पर एक कच्चे रास्ते पर पलट गई, जो टोल नाके को टाल कर आगे डूकिया की तरफ वापस मुख्य सड़क को जोड़ती है। इसी रास्ते पर ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य चल रहा था व सड़क कच्ची होने की वजह से बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक तो बार अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य चल रहा था इस रास्ते पर मिट्टी और कंकरीट डाली हुई थी जिसकी वजह से इस रास्ते पर आवागमन कम हो होने की वजह से बस के सामने कोई ओर अन्य साधन नही आने से ओर बड़ा हादसा होने से टल गया। फिर भी बस में सवार करीब 50- 60 यात्रियों में से करीब 30 से ज्यादा यात्री चोटिल हुए है। हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर रूप घायल नहीं हुआ है। सभी चोटिल यात्रियों के आसपास के अस्पातलों में मरहम-पट्टी करके इलाज किया ।
बस में सवार महिला यात्री शहनाज बानो पत्नी जाकीर तेली निवासी आनंदपुर कालू से मेड़ता सिटी के लिए यात्रा कर रही थी कि रास्ते में बस पलट जाने की वजह से शहनाज बानो को आंतरिक चोटे आई है एवं बस से निकलने के बाद इनका मंगलसूत्र भी वहीं कहीं खो गया था जिसकी वजह से ईनका रो रो के बुरा हाल हो रखा है ।