रूण फखरुद्दीन खोखर
भटनोखा में भैरुबाबा मंदिर के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण
रूण- निकटवर्ती ग्राम भटनोखा में भैरुबाबा मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण व कलश यात्रा भक्ति जागरण व सवामणी का आयोजन बुधवार को हुआ। समारोह आयोजक हिमताराम ,नेनाराम, सहदेवराम गालवा ने बताया नोखा चांदावता रामद्वारा के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज , युवा संत रामबल्लभ महाराज व भटनोखा के सूरदास रामनिवास महाराज के हाथों से फीता काटकर मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया ।
लाखों रुपए की लागत से इस गालवा परिवार ने भैरूबाबा मंदिर का लोकार्पण किसी राजनेता से नहीं करवा कर संत महात्माओं के हाथों से करवाया जो चर्चा का विषय रहा और भटनोखा सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी सराहा। इस मौके पर भजन गायको ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
लोकार्पण से पहले महादेव मंदिर से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ और डीजे की धुन से भेरुबाबा महाराज के मंदिर तक महिला और पुरुषों के साथ नाचते गाते हुए पहुंची , एक किलोमीटर रास्ते में संत महात्माओं का फूल बरसाकर स्वागत किया गया ।
इस समारोह में मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंत राम डांगा ,पूर्व प्रधान राजेंद्र फिड़ौदा,सरपंच पप्पूराम फिडौदा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। ओंकार सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मौके पर भैरुबाबा मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया, इस समारोह में आसपास के कई गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।