रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण सहित 6 गांवों की शोक सभाओं में लिया भाग
रूण-भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर ने बुधवार को रूण सहित 6 गांवो का दौरा किया और इस दौरान शोक सभाओं में भी भाग लिया। दामोदर दाधीच, कथावाचक रामकिशोर दाधीच ने बताया गांव रूण में भी इस दौरान दायमों का बास, गुर्जरों का बास राईको का बास और डूकियों की ढाणी में शोक सभा में भाग लेते हुए कहा कि इंसान जिंदगी में कुछ समय के लिए आता है इसीलिए हमें जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए ,
झूठ छल कपट की बातों को छोड़ना चाहिए और झूठे वादे नहीं करने चाहिए, इंसान को अपने जीवन में छाप छोड़ने वाले कार्य करना चाहिए तभी उनको दुनिया याद करती है।
गांव रूण के भंवरसिंह और गिरधारी सिंह ने बताया कि बुधवार को इन्होंने खींवसर, असावरी, हरसोलाव, नोखा चांदावता ,गागुड़ा ,रूण और जनाणा गांव का दौरा किया इस दौरान अखाराम विश्नोई, अनोपसिंह राजपुरोहित साथ में थे।