गांवो में अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलना समय की जरूरत -नरसिंहराम इनाणिया


रूण फखरुद्दीन खोखर



दीयावड़ी स्कूल में विद्यार्थी परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रूण-समय की जरूरत के अनुसार हर चीज जरूरी होती है, इसी प्रकार हिंदी और अन्य भाषा के साथ-साथ अब अंग्रेजी का भी चलन ज्यादा हो गया है ,ऐसे में कई सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई समय की जरूरत के अनुसार करवाई जा रही है, यह विचार मूंडवा एबीईओ नरसिंह राम इनाणिया ने निकटवर्ती गांव दियावड़ी की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एक समारोह के दौरान बुधवार को कहे।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यहां अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और बहुत जल्दी ही यहां पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेगा। इसी क्रम में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को परिचय पत्र बनाकर वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं जैसे स्मार्ट कक्षाएं चलने, भौतिक सुविधा, सोलर प्लांट द्वारा विद्युत उपलब्ध होने की प्रशंसा की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार कुलहरी ने बताया कि एसडीएमसी पुनर्गठन भी किया गया

और इन्होंने विद्यालय संबंधित गतिविधियां की विस्तार से जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का फूल माला और साफा द्वारा स्वागत किया गया ।इसी कड़ी में पीईईओ सेनणी दिलीप कुमार सेन, कड़लू प्रिंसिपल सुभाष कुमार कंकड़ाय प्रिंसिपल संजीव मुंडेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन महावीर चंद सर्वा ने किया तथा इस मौके पर विद्यालय में स्पेशल डाइट सभी बच्चों और मेहमानों के लिए बनाई गई। इस समारोह में महेंद्र जांगिड़, लुंबाराम, श्रीमती कमलेश, रामचंद्र, पप्पू लाल, प्रेमसुख,धूकलराम, पहलाद मुंडेल, रामनरेश गोदारा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer