के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ श्री नाथद्वारा मंदिर के सरकार तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व युवराज विशाल बावा साहेब की प्रेरणा से परम भगवतीय वैष्णव श्री मुंबई निवासी गिरीश भाई द्वारा ठाकुर जी की सेवा में निस्वार्थ भाव से कई सेवा उपलब्ध करवाई जाती रही है उसी श्रृंखला में तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से विशाल बावा साहेब के दिशा निर्देश में श्रीनाथ जी मंदिर मंडल की गिरिराज परीकृमा स्थित बड़े मगरा की चोटी पर एक सो आठ फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है
जिसके लिए आज बड़े मगरा पर मंदिर मंडल कर्मचारियों के द्वारा हाथ जोड़कर खड़ी हनुमान प्रतिमा की स्थापना की तैयारिया पूरी की जा चुकी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीला धर जी ने बताया कि तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से व विशाल बावा साहेब के प्रेरणा व दिशा निर्देश में विशाल व भव्य मूर्ति की स्थापना की जारही है जिसको 25किलो मीटर दूर से देखा जा सकता हैं
साथ ही लीला धर जी ने बताया कि यह मूर्ति की स्थापना वैष्णव गिरीश भाई शाह द्वारा करवाया जा रहा जिसके लिए आज दिनाक 6/4/2023हनुमान जन्मोत्सव के के पावन अवसर पर बड़े मगरा पर स्थापित हनुमान प्रतिमा की स्थापना के लिए विशाल बावा साहेब द्वारा राज भोग दर्शन के बाद श्रीनाथ जी मंदिर के पंडियाजी के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन कर इस विशाल हनुमान प्रतिमा स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा
इस अवसर पर विशाल बावा साहेब मंदिर मंडल के निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारि मुख्य निष्पादन अधिकारी सहित ब्रज वासी सेवा वालो के साथ पूरे लवाजमे के साथ गिरीराज परीक्रमां स्थित बड़े मगरो पर प हु च कर। भूमि पूजन किया जाएगा। गौर तलब है कि इस हनुमान मूर्ति का निर्माण भी उसी मूर्ति कार नरेश जी कुमावत द्वारा किया जा रहा है जिसने गणेश टेकरी स्थित मिराज ग्रुप द्वारा निर्मित विश्वास स्वरूपम शिव मूर्ति का निर्माण किया गया वही इस हाथ जोड़कर खड़ी हनुमान प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है।