(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के मेड़ता सिटी रोड पर स्थित स्व सावरमल रावत गौदाम परिसर में बुधवार को कामधेनु सरिया की सेमिनार का आयोजन N.s स्टील पे तेजकरण गुर्जर नेपाल सिंह, ईश्वर चंद शर्मा ने आयोजन करवाई
जिसमें कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर मानसिंह मनु जैमन और नरेंदर कुमावत उपस्थित रहे और 100 ठेकेदार उपस्थित रहे जिनको विनोद कुमार क्वालिटी हेंड ने कामधेनु सरिया की गुणवत्ता के बारे में अवगत करवाया ।
इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान,उम्मेद धाणका,नबी मौहम्मद,उसमान, प्रकाश वैष्णव,कुर्बान,अनिल मेहरा, पप्पू राम गोदारा, महेंद्र कोत,सुखदेव कोत,शिवराज नेतड, चैनाराम दुस्तावा,धर्मेंद्र गोरा,सुरज वैष्णव,मनोहर भाटी,अंबालाल,करण तिवाडी,रामकिशौर मेहरा,कैलाश राम रावत , बोदूराम रावत सहित बड़ी संख्या कारीगर व ठेकेदार मौजूद रहे।