[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हनुमान जन्मोत्सव आज

अनेक घर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। (दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के सदर बाजार में स्थित तिबारी वाले बालाजी मंदिर परिसर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी साथ भगवान की सुंदर झांकी निकाली जायेगी ।

गांव के प्रमुख मार्ग होते हुए उजलाई वाले बालाजी मंदिर पहुचेगी शौभायात्रा पहुंचे भव्य हनुमान जी प्रतिमा का श्रृंगारित पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभी युवा महिलाएं एक वेशभूषा में नजर आएंगे। समस्त ग्रामवासी युवा शक्ति ने बताया कि भगवा ध्वज सभी के घरों के छत पर लगाने का कार्य पूर्ण हो गया। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भगवा रैली निकाली जाऐगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]