रूण जीएसएस का ट्रांसफार्मर जला किसानों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की


रूण- फखरूद्दीन खोखर

रूण-भटनोखा रोड पर स्थित गांव रूण के 33/11 केवी जीएसएस का एक ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि भटनोखा रोड़ पर स्थित 33/11 केवी जीएसएस पर 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं , इनमें से एक पुराना ट्रांसफार्मर 5 एमवीए का 4 अप्रैल शाम 4.19 बजे जल गया,

कार्यरत कर्मचारी प्रेमाराम ने संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी और सूचना प्राप्त होते ही कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत के साथ टीम ने आकर निरीक्षण किया और जला हुआ बताया। किसानों ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर से चार फीडर जिनमें सिटी लाइन, चिताणी, भोमियासा रूण और नोखा फिडर जुड़े हुए थे, इस संदर्भ में सहायक अभियंता मूंडवा रामनिवास पिचकिया ने बताया यह ट्रांसफार्मर जल जाने से समीप ही रखे हुए ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिटी व अन्य फीडरों को जोड़ा गया है ,

इस तरह कृषि फिडरों को 2 घंटे सप्लाई दी जा रही है, वहीं सूत्रों की माने तो जिस ट्रांसफार्मर से इन फिडरों को जोड़ा गया ऐसे में कार्यरत ट्रांसफार्मर पर भी विद्युत का अतिरिक्त भार पड़ने से ओवरलोड हो सकता है, इसी प्रकार सिर्फ 2 घंटे सप्लाई होने से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इन फिडरों से जुड़े हुए किसानों ने मीडिया के माध्यम से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदली करवाने की मांग की है।

इनका कहना है

मुझे जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना आपके माध्यम से ही मिली है, फिर भी हम ट्रांसफार्मर बदली करवाने का प्रयास करेगें, ट्रांसफार्मर 10 अप्रैल तक आ सकता है।

फेलीराम मीणा
अधीक्षण अभियंता नागौर

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer