रूण फखरूद्दीन खोखर
जगह-जगह हुए सुंदरकांड के पाठ
रूण-गुरुवार को हनुमान जयंती रूण इंदोकली, भटनोखा सहित आसपास के गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।इस दौरान गांव रूण के वीर हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव के तहत विशेष आयोजन में सुंदरकांड का पाठ रखा गया।
पुजारी महावीर चंद पीपलवा ने बताया काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रद्धालुओं ने यहां पर अपनी ओर से दूध और प्रसाद का वितरण भी किया। इसी प्रकार अन्य जगहों पर भी सुंदरकांड के आयोजन रखें गए।