[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का कराया मुंह मीठा


रूण फखरूद्दीन खोखर

रूण- नोखा चांदावता मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर अपने घरों पर ध्वजारोहण किया । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चांदावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं।

मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है। पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है, छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को हम दिल से धन्यवाद देते हैं।


मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष कटारिया और ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुगन सिंह भाटी ने कहा की आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कार्य करते रहेंगे और हमने यूपी और उत्तराखंड में सरकार दोबारा बनाई। गोवा में तीसरी बार सरकार बनाई राजस्थान में सरकार बनानी है।
आईटी जिला संयोजक मनीष वैष्णव और महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किरण मेहरा ने बताया की 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है।

आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।
एससी मोर्चा अध्यक्ष लोकेश नागौरा और कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों।
इस मौके पर कार्यकर्ता प्रहलाद खेमादा, पवन जोशी, नरपत सिंह जेतमाल, विष्णु वैष्णव, कल्याण सिंह, दिनेश सिंह, रामनीवास नागौरा , राधेश्याम वैष्णव, कालू खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]