नाथद्वारा नगर के विकास में वल्लभ कुल के तिलकायत परिवार जोड़ा नया अध्याय।


के के ग्वाल नाथद्वारा

एक सौ आठ फीट ऊंची हनुमान मूर्ति की स्थापना हेतु विशाल बावा साहेब किया भूमि पूजन।

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज राज भोग दर्शन के बाद तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहेब ने मंदिर मंडल का लाल बाग के पास स्थित बड़ा मगरा पर आज एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली हनुमान जी की हाथ जोड़कर खड़ी मूर्ति की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया

इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीला धर पुरोहित से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि यह मूर्ति तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बावा साहेब की प्रेरणा व दिशा निर्देश में मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण नाथद्वारा नगर के गणेश टेकरी स्थित मिराज ग्रुप द्वारा निर्मित विश्वास स्वरूपम शिव मूर्ति के मुर्तिकार दिल्ली निवासी नरेश कुमावत द्वारा किया जा रहा है मूर्ति निर्माण प रम भग्वतीय वैष्णव मुंबई निवासी गिरीश भाई शाह द्वारा करवाया जा रहा है

निजी सचिव लीला धर पुरोहित ने बताया कि लगभग चार सो साल पूर्व ठाकुर जी यहा पधारकर विराजित हुवे जब से सिहाड़ गांव को नाथद्वारा नगर के नाम से देश विदेश में प ह चा न मिली थी व नाथद्वारा नगर के विकास के लिए तत्कालिन तिलकायत महाराज श्री द्वारा नगर वासियों के लिए आवश्यक शिक्षा चिकित्सा रोजगार आवास, पानी बिजली की साधन सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए भवन निर्माण कार्य करवाया गए

साथ ही समय के साथ साथ नगर में मंदिर विकाश, नगर विकास के साथ ही आने वाले वैष्णव जन के लिए आवश्यक साधन सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है उसी श्रृंखला में तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से व विशाल बावा साहेब की प्रेरणा व दिशा में निर्देश में बनी एक सो आठ फीट ऊंची हनुमान मूर्ति नगर में एक सो बीस फिट रोड पर स्थित तीन सो इक्यावन फिट की शिव मूर्ति के बाद इतनी बड़ी ऊंची विशाल काय यह हनुमान मूर्ति नाथद्वारा नगर मे दूसरे स्थान पर होगी ।,

पुरोहित ने बताया कि राज भोग दर्शन कर विशाल बावा साहेब, बड़े मगरा पर प हु चे जहा पर मंदिर मंडल के पंड्या जी प रेश नागर ने पूरे विधि विधान से एक सो आठ फीट ऊंची हनुमान मूर्ति की स्थापना हेतु भूमि पूजन कार्य करवाया गया इस अवसर पर वैष्णव गिरिश भाई शाह व उनके परिवार सहित स हा यक अधिकारी अनिल कुमार सनाढय अंजन शाह विरेंद गुर्जर, विजय सनाढय, कपिल गुर्जर, हर्ष सनाढय के के ग्वाल जी कमल सनाढय जगदीश बृजवासी सेवा वालो सहित मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी, जितेंद्र ओझा, हरी सिंह राज पुरोहित अमर सिंह जाला गमेर सिंह कैलाश पालीवाल विजय कुमार गोविंद त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश जोशी नाथद्वारा थाना प्रभारी छगन राजपुरोहित, उप खंड अधिकारी सहित सैकड़ों की तादात में वैष्णव जन मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer