रिपोर्टर — विमल पारीक
कुचामनसिटी/मंगलाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कमेटी का गठन एबीवीपी के जिला संयोजक जयकुमार मोठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ।
इसमें सर्व सम्मति से करिश्मा राठौड़ मंगलाना को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला संयोजक ने बताया कि सोनू मेघवाल मंत्र सुभाष गुर्जर, कुलदीप सिंह, गौरव सैन सह मंत्री, लाल सिंह, योगेश शर्मा व रवि प्रजापत उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सैनी , सोनू कंवर देवांशु महासचिव, रामनिवास रायका, प्रशांक पारीक, रेखा कंवर नगर सचिव चुने गए। करिश्मा राठौड़ मंगलाना को नगर अध्यक्ष नियुक्त करने पर उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।