लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर श्री बजरंग गढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद राठी वह मिठुलाल मणियार ने जानकारी।
देते हुए बताया श्याम सुंदर रुणवाल व राजकुमार सोनी वे ग्रामीण वह सुंदरकांड मंडली के नेतृत्व में श्री बजरंग गढ़ बालाजी मंदिर में प्रातःकालीन आरती पश्चात108 अखंड हनुमान चालीसा पाठ , वह दोपहर में महिलाओं द्वारा भजन सरिता एवं सन्ध्या आरती पश्चात 108 संगीतमय सुंदर कांड पाठ सहित हुए कई धार्मिक आयोजन।धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही बजरंग बालाजी मंदिर पहाड़ी पर भक्तों की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही।बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर में 108 सुंदरकांड पाठ का हुआ
आयोजन तत्पश्चात बालाजी महाराज का बड़ा ही रोचक शृंगार और मंदिर पूरा रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया। सुंदरकांड संपन्न होने पर पुजारी लक्ष्मी नारायण पाराशर वे देवेंद्र शर्मा द्वारा बालाजी महाराज की महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर राम प्रसाद सोनी वासुदेव सोनी प्रकाश भंडारी बनकट सेन मिट्ठू लाल सोनी सुनील कंकाणी सुरेंद्र राजपुरोहित अजय पाराशर अनिल मूंदड़ा रामनिवास भाटी राजु राम माली कैलाश चन्द लाहोटी साथ ही महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।