[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीकुमावत समाज की ओर से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा


फुलेरा ( दामोदर कुमावत) अतुलित बलधामं श्री राम दूत हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष में श्री क्षत्रिय कुमावत विकास समिति श्री राम नगर फुलेरा की ओर से कुमावत समाज बालाजी बगीची से हनुमान जी की जीवन्त झांकी रथ में सजा धजा कर बैंड बाजों घोड़ों के साथ सैकड़ों नर नारी श्रद्धालुओं सहित साय 5:00 बजे विधायक निर्मल कुमावत जिला परिषद सदस्य मनोज कुमावत पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत पार्षद सीमा राज कुमावत नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत समाज अध्यक्ष किशन लाल कुमावत शोभायात्रा समिति अध्यक्ष दामोदर भोडीवाल द्वारा ध्वजा दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया।

जो कस्बे के विभिन्न कॉलोनियों एवं प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर पुनः कुमावत समाज बालाजी मंदिर चौक पहुंची ।जहां पर समापन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी ने शोभायात्रा पर विराजमान श्री हनुमान जी महाराज की भव्य महाआरती करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दीनदयाल कुमावत ने समाज को एकजुट होकर ऐसे आयोजन करने एवं समाज को एकजुट करने का संदेश दिया

इससे पूर्व शोभा यात्रा प्रारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत, मनोज कुमावत व राजेंद्र ने ने भी समाज को एकत्रित रहकर समाज उत्थान कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में जागृति आती है ।जबकि विशिष्ट अतिथि सीमा राज कुमावत एवं पूनम कुमावत कहा कि सामाज के लिए सदैव तत्पर रहकर सहयोग करने को कहा। मंच संचालन बृजेश दंबिवाल ने किया शोभा यात्रा के प्रारंभ में उपस्थित जनसमूह को अतिथि दीन दयाल कुमावत डीडी की ओर से आइसक्रीम वितरण की गई।

वही समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि दीन दयाल कुमावत, मनोज कुमावत व पूनम कुमावत की ओर से कुमावत समाज समिति को सहयोग राशि भेंट की। शोभा यात्रा के दौरान फुलेरा थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने शोभा यात्रा के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का पूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर कुमावत समाज विकास समिति की और से श्री हनुमान जयंती समारोह बड़े धूमधाम और भव्य रूप से मनाया गया।

जिसमें समाज के रूप कुमार ,बसंत कुमार पारमवाल लक्ष्मीकांत सारड़ीवाल, भगवान सहाय किरोड़ीवाल, गणपत जालंधरा, स्वरूप चंद करोड़ीवाल, बृजेश कुमावत, रमेश चंद भोडीवाल दिनेश भोडीवाल, एड महिंद्र कुमावत महेश मारोठिया ,भागचंद घोड़ेला, प्रभु दयाल किरोड़ीवाल, शंकरलाल किरोड़ीवाल, मुकेश नागा, भंवरलाल जालंधर, रामस्वरूप घोड़ेला, भरत कोलूगरिया, रतनलाल ईटारा सहित समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]