रूण फखरुद्दीन खोखर
जरूरतमंदों की सेवा करें, इसका मिलता है बहुत ज्यादा सवाब (पुण्य)
रूण-गांव रूण सहित आसपास के सभी गांवो के मुस्लिम बंधुओं ने रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान अशरफी जामा मस्जिद रूण में हाजी अनवरअली और पैश इमाम मौलाना राशिद अली ने कहा कि रमजान माह में अपनी आमदनी के जो भी पैसे बचत करने के बाद आपके पास हैं,
उसमें से कुछ हिस्सा गरीब और जरूरतमंदों को देना चाहिए ,उन्होंने बताया कि आपके घर पर अगर कोई घोड़े पर भी सवार होकर मांगने के लिए आता है तो उसे आप यह मत बोलो कि आप घोड़े पर सवार होकर क्यों मांग रहे हो आपको सिर्फ उसके हाथ में जो भी मदद देनी है दे दीजिए, अपने घर पर जो भी फकीर या गरीब आता है उसको हाथ से उत्तर दीजिए, इसका फल आपको अल्लाह देगा। इस महीने में आप नगद पैसा, कपड़ा, अनाज या किसी भी तरह की आर्थिक मदद अल्लाह की राह में दान कर सकते हैं ,उन्होंने बताया कि इस महीने में दान करने से दूसरे महीनों से 40 गुना सवाब (पुण्य) ज्यादा मिलता है।
इसी प्रकार इन्होंने अपने माल की जकात(कुछ हिस्सा ) ईद की नमाज के पहले पहले निकालने के लिए कहा। इसी प्रकार इस महीने में घर के प्रत्येक सदस्य का फितरा यानी लगभग ढाई किलो गेहूं या इसका पैसा जरूरतमंद गरीबों को ईद की नमाज के पहले पहले देना जरूरी है तभी ईद की नमाज़ कबूल होगी। इस प्रकार इन्होंने इस महीने में कुरान शरीफ की तिलावत (पाठन)करते रहना,नमाज और तराबीह पढ़ने का बहुत ही सवाब बताया। इस दौरान गांव की सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की और अमन, चैन, मोहब्बत और भाईचारे की दुआएं मांगी।