आरोपी धन्नाराम माली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया परबतसर में धरना, सभी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया,



गिरप्तरी नहीं होने तक धरना अनिशितकालीन जारी रहेगा


परबतसर बस्सी प्रकरण के बाबू रामसुख मेघवाल आत्मदाह प्रकरण में न्याय दिलाने को लेकर सर्व समाज ने गांधी चौक पर विशाल सभा आयोजित कर दिया धरना। भाजपा नेता पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, आरएलपी नेता प्रेमाराम खोखर, पीह सरपंच अमरचंद जाजड़ा, महिपाल सिंह हरनावा, लछाराम बड़ाराडा, अशोक चौहान, किसान नेता रामदेव ऊंटवाल, मेघवाल समाज अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, आप नेता जितेंद्र सिंह,भीम सेना प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार, श्रीभगवान  बंग, नटवर लाल डांगी सहित अनेक नेताओं  के अलावा मृतक के पुत्र पंचायत समिति सदस्य निर्मल मेघवाल,गोविंद मेघवाल धरने पर बैठे। एसडीएम बलबीर सिंह, डिप्टी रविराज सिंह ने वार्ता की परंतु धरना समाप्त नहीं हो सका। पंचायत समिति सदस्य निर्मल मेघवाल ने बताया धन्नाराम माली को गिरप्तार करने व अन्य मांगे माने जाने तक धरना अंबेडकर सर्किल पर जारी रहेगा।



बस्सी प्रकरण में बाबू रामसुख मेघवाल की आत्मदाह प्रकरण मामले में सर्व समाज की ओर से अम्बेडकर सर्किल पर सामूहिक धरना प्रदर्शन , मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित संविदा पर नौकरी सहित अन्य लम्बित मांगों को लेकर दिया धरना , पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,सरपंच गण धरने में हुए शामिल



मामले के अनुसार

 पीलवा थानाधिकारी सूरजमल चौधरी ने  उसकी तलाश में जगह जगह दी दबिश।


 विधायक रामनिवास गावड़िया ने डीजीपी से मिलकर उसकी शीघ्र  गिरफ्तारी की मांग की है। डीजीपी ने आईजी अजमेर , एसपी नागौर को निर्देश दिए है। आरोपी धन्नाराम माली की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए




जांच अधिकारी डिप्टी रविराज सिंह ने आरोपी धन्नाराम माली पर गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए उसकी चल व अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer