[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मदरसा (उर्दू स्कूल) में पार्क विकसित करने का कार्य शुरू


रूण फखरुद्दीन खोखर

लगभग 300 पेड़ पौधे लगाए जाएंगे,पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा

रूण-गांव रूण के बूनरावता मार्ग पर सैयदों की ढाणी में स्थित मदरसा गुलशन ए रजा में रमजान के महीने में युवाओं द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। कार्यक्रम प्रभारी समीर खान ,मोहम्मद अली और शौकीन ए वन ने बताया राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड इस मदरसे में ढाणी वासियों के काफी बच्चे अध्ययन करते हैं,

इसी प्रकार यहां पर नमाज पढ़ने के लिए आने वालों को भी गर्मी के मौसम में छाया की कमी होने से अभिभावकों, राहगीरों और बच्चों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में इस रमजान के महीने में युवाओं ने कुछ बचत करके पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मदरसा परिसर में एक शानदार पार्क का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। ढाणीवासी सैयद अलीम, भूरूअली, फखरुद्दीन धर्मकांटा और मुख्तियार अली ने बताया कि लाखों रुपए की लागत से लगभग 200 वर्ग फुट में बनने वाले इस पार्क का पूरा खर्चा ढाणीवासी युवा ही उठाएंगे, इस पार्क में 300 से ज्यादा छायादार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे,

इसी प्रकार बेहतरीन किस्म की दूब, मेंहदी , झाड़ियां लगाई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से इस पार्क निर्माण की योजना के तहत छायादार 50 पौधे दिए गए हैं। इस मौके पर अलीमो., इमरान अली, शेर मोहम्मद ,नेक मोहम्मद, आरिफ रफीक, शौकत, शाकिर अली,इरफान, अल्लानूर सहित काफी संख्या में ढाणीवासी युवाओं ने पार्क निर्माण की शुरुआत करने में सहयोग किया। वहीं युवाओं द्वारा पार्क विकसित करने की पहल को ग्रामीणों ने भी सराहा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]