लक्ष्मणगढ़ 08 अप्रैल। प्रस्तावित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति में योजना सलाहकार व सहमंत्री चुनें गये है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि निर्माण समिति में लक्षमनगढ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवप्रकाश राकसिया योजना सलाहकार व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार विशनोलिया सहमंत्री चुने गए हैं ।
समिति के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार राकसिया ने बताया कि प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए समाज सेवी रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में निर्माण समिति क गठन कर कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रावास के लिए भामाशाह विनोद गौड ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तथा भामाशाह दीपक कटारिया ने स्टेट हाइवे के पास अपनी बेशकीमती जमीन मे से 2-2 बीघा भूमि निःशुल्क प्रदान की है।