सीकर 08 अप्रैल। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की जिला कार्यकारिणी के चुनाव धोद रोड बाईपास स्थित नारायणी पेराडाइज गार्डन मे चुनाव अधिकारी एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा सबलपुरा व एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा की देख रेख मे चुनाव सम्पन्न हुए।
चुनाव में सर्वसम्मति से पुरुषोत्तम पाण्डे को सीकर जिला अध्यक्ष बनाया गया। जबकि पूर्व पार्षद अशोक पुजारी को लक्ष्मणगढ़ तहसील का अध्यक्ष व राजेन्द्र माटोलिया को तहसील महामंत्री बनाया गया। सीकर जिला कार्यकारिणी मे लक्ष्मणगढ़ से सुभाषचन्द्र जोशी,प्रदीप चोटिया (गुवाल) व एडवोकेट प्रदीप एम पारीक को शामिल किया गया है । इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद मोहरसिंह गौड,सुरेश शर्मा,नन्दलाल दयालपुरा,सुभाष कौशिक लक्ष्मणगढ़ से विष्णु जोशी कोलकाता,जयप्रकाश भण्डारी,किशन रिणवा आदि भी मौजूद थे।