कस्बे के व्यापारियों व युवाओं ने जगह-जगह किया स्वागत, साथ लगाई दौड़।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कद्दावर व निर्भीक विधायक बलजीत यादव ने शनिवार को सायं 4 बजे रेलवे स्टेशन से नगरपालिका तक स्थानीय युवाओं के साथ काले कपड़ों में दौड़ लगाई।
इससे पूर्व रेलवे स्टेशन के हलवाई बाजार चौक में सैकड़ों व्यापारीयों, युवाओ , किसानो व स्थानीय लोगों ने विधायक बलजीत यादव का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस मौके पर विधायक यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आज राजस्थान के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तथा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।
विधायक बलदेव ने उपस्थित जनसमूह एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 21 -22 राज्य एसे हैं जिनमें राजस्थान के लोगों को राजकीय सेवा से वंचित रखा जाता है। उन प्रदेशों में राजस्थान के युवाओं को भाग लेने पर रोका जाता है जबकि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां देश के सभी राज्यों के प्रतियोगी युवा यहां आकर भाग लेते हैं और परीक्षा पास होते उन लोगों को रोजगार मुहैया हो जाता है जबकि राजस्थान मैं ही राज्य के युवाओं को रोजगार से सदैव वंचित रहते हैं
उन्होंने हाल ही हुई परीक्षा में दूसरे प्रदेश की युवाओं को चयन होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान का एक भी युवा परीक्षा में रोजगार तक नहीं पहुंच सके वही राज्य के मुख्यमंत्री के जरिए किए गए वादों को पूरा नहीं करने सहित राज्य सरकार से मांग की है उन्होंने बताया कि राजस्थान में 90 से 100 प्रतिशत तक स्थानीय युवाओं को नौकरी देने, गैर सरकारी क्षेत्र में भी 75 प्रतिशत तक यहां के युवाओं को आरक्षण देने, 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां देने प्रश्न पत्रों का लेवल सेट करने, सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने, किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार के जरिए उचित मूल्य पर खरीदने
आदि मांगों को लेकर राज्य सरकार से मनवाने के लिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं के साथ दौड़ लगा कर सरकार को जगाने का काम कर रहा हू । अगर सरकार ने इन मांगो पर ध्यान नही दिया तो आन्दोलन किया जायेगा। कस्बे में बहरोड निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का व्यवसायियों एवं युवाओं ने स्वागत कर भरपूर समर्थन देने का विश्वास दिलाया । इस मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, पूर्व अध्यक्ष सुबोध छाबड़ा प्यारे लाल कुमावत, सुरेश मिश्रा , नरेश छावड़ा, एडवोकेट गणेश कुमावत, भगवान बना, लादूराम यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।