रूण फखरुद्दीन खोखर
ग्रामीणों में रोजा खुलवाने का जबरदस्त उत्साह
रूण- रमजान के इस पवित्र महीने में जहां मुस्लिम बंधु रोजा रखकर नमाज पढ़कर सवाब का कार्य कर रहे हैं, वही कई बंधु इन रोजेदारों को अपनी ओर से रोजे खुलवाते भी नजर आ रहे हैं,
इसी कड़ी में जगह जगह गांव रूण में कुरानख्वानी(पाठ) के साथ-साथ रोजा इफ्तार कार्यक्रम के तहत रोजेदार बच्चों और बड़ों को बुलाया जा रहा है और जगह-जगह रोजा खुलवाया जा रहा है।
इस मौके पर नया बाजार रूण में रोजा इफ्तार पार्टी में मौलाना असद रजा ने कहा कि रोजा खुलवाने वाले को रोजा रखने के बराबर सवाब मिलता है, हमें ऐसे नेक मौके को चूकना नहीं चाहिए।
इस दौरान रोजेदारों ने नमाज पढ़कर दुआएं की। इस रोजा इफ्तार समारोह में काफी संख्या में रोजेदार बच्चे और बड़े महिला पुरुष उपस्थित रहे।