ब्राह्मण समाज व भाजपा के जिला स्तरीय नेता पंकज पुरोहित ने बस्सी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाबू रामसुख मेघवाल के निधन के 1 माह बाद भी न्याय नहीं मिलने से कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अजमेर जेएलएन की मोर्चरी के सामने मृतक के परिजनों से वादा किया था की सभी पांचों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार के दो जनों को सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी। नियमों के अनुसार रामसुख मेघवाल का जो भी सरकारी भुगतान बनता है हाथो हाथ दिला दिया जाएगा। व उनकी पत्नी को भी पेंशन शुरू करा दी जाएगी। सरकार ने परिजनों को झूंठा झांसा देकर बरगला कर शव का दाह संस्कार करवा दिया, परंतु 1 माह बीत जाने के बावजूद भी मुख्य आरोपी धनाराम माली फरार चल रहा है, मृतक के दोनों बेटों को भी नौकरी नहीं मिली है, नहीं पेंशन शुरू की गई है, नहीं सरकारी परि लाभ दिया है, इसलिए मजबूर होकर सर्व समाज को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा।
ब्राह्मण नेता पंकज पुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण समाज भी आंदोलन का समर्थन करता है व जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक ब्राह्मण समाज का समर्थन जारी रहेगा उन्होंने सरकार, प्रशासन के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया है।