महापंचायत को लेकर कुमावत समाज हुआ एकजुट प्रदेश स्तरीय बैठक में राजनेताओं एवं समाज बंधुओं ने की शिरकत।



फुलेरा ( दामोदर कुमावत) जयपुर सोडाला स्थित कुमावत स्कूल में कल कुमावत समाज के प्रदेशभर से एक हजार से अधिक राजनेता, जन प्रति निधि , समाज संगठनों के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोगों ने एकत्रित होकर समाज केराजनीतिक भविष्य को लेकर गहन मंथन किया।

एडवोकेट महेंद्र जलान्धरा ने बताया कि इस अवसर पर समाज के प्रमुख वक्ताओं में ताराचंद सिरोहीया, छोटूराम बड़ी वाल, दीनदयाल कुमावत डीडी, उदयपुर से युधिष्ठिर कुमावत, हनुमानगढ़ से आरके कुमावत, सुरेंद्र जलाधरा, प्रह्लाद राय टाक गंगानगर,

अशोक बबेरवाल बीकानेर, प्रकाश कुमावत छोटी सादड़ी, पूर्व विधायक नानू राम कुमावत आसींद, विधायक निर्मल कुमावत फुलेरा, प्रभु दयाल भीलवाड़ा,मुकेश वर्मा, पूर्व प्रधान कैलाश कुमावत, ललित तून्दवाल, पन्नालाल भीवाराम जयपुर, अभय मोरवाल इंदौर,

एड मधु कुमावत, रतन कुमावत राजसमंद, नानू राम कुमावत जयपुर, फुलेरा से किशन लाल भोडीवाल,शंकरला किरोड़ीवाल व एडवोकेट महेंद्र जलाधरा सहित वक्ता रहे।

इस अवसर पर समाज के कई संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जयपुर में होने वाली हां पंचायत के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer