रूण फखरुद्दीन खोखर
प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मुडवा एसडीएम को ज्ञापन
रूण-सोमवार को पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन मूंडवा उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया को सौंपा। नागौर तेली महापंचायत के मीडिया प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया गांव रूण के प्रतिनिधिमंडल ने नागौर तेली महापंचायत के जिला उपाध्यक्ष फखरुद्दीन धर्मकांटा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ,
जिसमें बताया गया कि राजस्थान में तेली समाज की करीब 17लाख की आबादी निवास करती हैं, जिनका पुश्तैनी धंधा तेलघाणी, रूई पीनाई ,कृषि, मैकेनिक, भेड़ बकरी पालन और वाहन कारोबार है, इसी प्रकार शैक्षिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति भी इस समाज की अच्छी नहीं है, इसीलिए हमारे समाज के विकास को बढ़ावा देने के लिए और मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अन्य समाज के बोर्ड गठन की तरह तेली विकास बोर्ड के गठन करने की मांग की गई, मीडिया प्रभारी ने बताया तेली महापंचायत के संरक्षक अब्दुल लतीफ आर्को ,पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली खिलजी के निर्देशानुसार ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न समाज के विकास के लिए पहले भी बोर्डों का गठन हो चुका है ,
जिसमें माटी कला बोर्ड, ज्योतिबा फुले बोर्ड, धर्म शिल्प कला बोर्ड, चरम व्यवसाई बोर्ड ,माली बागवान और प्रजापत समाज के राज्य सरकार द्वारा बोर्ड गठन के बाद विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ मिल चुके हैं और प्रत्येक समाज की संस्कृति को बढ़ावा देने के और समाज को उचित स्तर पर लाने का राजस्थान सरकार का प्रयास भी सराहनीय है , दूसरे समाज के बोर्ड गठन को देखते हुए तेली विकास बोर्ड का गठन भी जरूरी है। इस मौके पर उपाध्यक्ष सैय्यद फखरुद्दीन धर्म कांटा, फखरुद्दीन खोखर, सैयद हुसैन अली,फखरुद्दीन गोरी , एसडीएमसी अध्यक्ष सैयद अलीम, अब्दुल रशीद गोरी, नजीर अली पांडू, इमरान अली और वाजिद अली गोरी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।