रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए चिकित्सक ने पदभार संभाल लिया है। ज्ञात रहे नवंबर 2022 में कार्यरत डॉ राजकुमार अधिकारी का तबादला हो गया था ,,तब ग्रामीणों और मीडिया की मांग पर डॉ अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर वापस लगाया गया ,लेकिन अब डॉ मनोज कुमार विश्नोई के इस पद पर आ जाने से यह पद भर गया है।
अलाय गांव के निवासी विश्नोई की यह पहली पोस्टिंग है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में दो मेल नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद आरिफ और भूपेंद्र चौधरी और एक फीमेल नर्सिंग ऑफिसर उर्मिला डूकिया के साथ-साथ दो एएनएम सविता और उर्मिला शर्मा कार्यरत हैं। इस अस्पताल में रोजाना 70 से 90 तक ओपीडी रहती है।
इसी प्रकार निशुल्क दवाइयों की वजह से रूण सहित आसपास के गांवो के ग्रामीण बेहतरीन मिलनसार स्टाफ की वजह से लाभ उठा रहे हैं, अब डॉक्टर का पद भरने से गंभीर मरीजों को भी अच्छा इलाज मिल पाएगा।