रूण फखरुद्दीन खोखर
पानी बर्बाद करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
रूण- सोमवार को शहरी जल योजना कुचेरा की पानी की सप्लाई का जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नागौर रामचंद्र राड़ ने निरीक्षण किया। मूंडवा सहायक अभियंता अजय मीणा ने बताया इस दौरान कनिष्ट अभियंता मान सिंह रैवाड़ व कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ नारायण विहार, सांसी बस्ती, भाटीपुरा, शिवनगर, सूर्या स्कूल, मालियों की ढाणी क्षेत्रों का दौरा कर सप्लाई की जांच की गई।
जांच के दौरान पानी का प्रेशर सही पाया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था बन्द करवा कर हर मोहल्ले में पानी की सप्लाई दी जाए और 2 माह तक पानी का नया कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पानी फालतू वेस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करके उनका कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए। साथ ही भवन निर्माण में पानी का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। पानी का दुरूपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस देकर के पानी का कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए। शहर के हर मोहल्ले की पेयजल सप्लाई रोजाना चैक करके रिपोर्ट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आगामी दो महीने तक चलेगी। वहीं टीम का गठन कर अवैध रूप से बूस्टर चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए।