लक्ष्मणगढ़ 10 अप्रैल। प्रस्तावित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, योजना सलाहकार, मंत्री, संगठन मंत्री व सहमंत्री चुनें गये है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि
निर्माण समिति में बोदलासी निवासी व्यवसायी गौतम खडोलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष,चैनदास की ढाणी निवासी व्यवसायी प्रहलाद खडोलिया उपाध्यक्ष, बोदलासी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र खडोलिया योजना सलाहकार , बठोठ निवासी व्यवसायी हंसराज बागड़ी मंत्री, रामनगर निवासी ओंकार मल खडोलिया संगठन मंत्री व कुमास निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद चुनवाल सहमंत्री चुने गए हैं । समिति के आयोजन सचिव महेंद्र चुनवाल व प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए समाज सेवी रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में निर्माण समिति क गठन कर कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रावास के लिए भामाशाह विनोद गौड ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तथा भामाशाह दीपक कटारिया ने स्टेट हाइवे के पास अपनी बेशकीमती जमीन मे से 2-2 बीघा भूमि निःशुल्क प्रदान की है।