कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बनने पर रूहेला ने समर्थकों के साथ पीसीसी चीफ के आवास पर जाकर जताया आभार

लक्ष्मणगढ़ 10 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष बने सुरेन्द्र रूहेला ने समर्थकों के साथ सोमवार को सीकर स्थित लक्षमनगढ विधायक व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आभार जताया। इससे पहले रूहेला का पीसीसी चीफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा संगठन व पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बूटोलिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश कसवाँ , गोयनका स्कूल निदेशक महेंद्र रूहेला ,वीर तेजा सेना ज़िला अध्यक्ष विजेंद्र पुनिया, पूर्व सरपंच रामरतन ढाका,प्यारेलाल नेहरा , पूर्व सरपंच हंसराज बाटड , बाबूलाल गोदारा , जीतू डोटासरा , शिवभगवान कस्वां ,कजोड़मल कस्वां , दयाराम नेहरा ,घासी राम सरपंच प्रतिनिधि , राजेंद्र गढ़वाल सरपंच प्रतिनिधि , व्यवसायी विमल चिरानिया , जयराम कुमास , बीरबल फ़गेडिया मानासी , तेजा सेना तहसील अध्यक्ष राकेश भोजासर , राजू खूडी , सचिन राजास , राकेश राजास , नरेंद्र भूमा सरपंच महेश सिंगोदडा , राकेश ढोलास , मामराज सिंगोदडा , राजेश रूहेला, रिछपाल रूहेला , पप्पू रूहेला , सुरेश रूहेला , कान्हा रूहेला , धर्मवीर राड़ , मुकेश रूहेला , परमेश्वर ढाका , सुरेश सैनी , दिलीप रूहेला , विजयपाल रूहेला , कैलाश बिच्छू , शिशपाल ढाका , रतन ढुकिया , पिंटू पुनिया , मनीष पुनिया , अनिल महला खूडी , अनुज बादूसर , मुकेश खूडी , सचिन अजीतपुरा , महेंद्र सैनी , हरफ़ूल चाहर , हरिराम ढाका , जगदीश ढाका , सुमेर ढाका , मनोज ढाका , रंगलाल माधोपुरा , ताराचंद बलारा , तनसुख ढाका , सुरेन्द्र चलका राजपुरा , अजय स्वामी , सवाई ढाका , भगवान देव उपसरपंच , इस्माइल बलारा , सुरेंद्र खालिया , सुरेश मण्डीवाल , मनफूल खालिया , श्रवण मंड़ीवाल , राकेश कुमार खालिया , धर्मपाल हवलदार , विष्णु शर्मा , चन्द्र शेखावत , वीरेंद्र खिचड़ो की ढाणी , नरेंद्र मातवा , विक्रम राजपूत,करण भास्कर,राकेश कानसुजिया,मामराज गीठाला सिंगोदडा, चिरंजीलाल सोनी , साँवरमल सोनी , सुगन सोनी , विद्याधर रूहेला , निवास रूहेला , साँवरमल नाई , राकेश लमोरिया , रामलाल अंतरोली , राजपाल बलाई ,जितेंद्र , दीपक पांडेय , देवेंद्र , मुकुल सैनी , मुकुल , अविनाश रूहेला आदि मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer