[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हलवाई कैटरिंग एवं चार्ट एसोसिएशन के हुए चुनाव




रिपोर्टर — विमल पारीक

कुचामनसिटी। शहर के डीडवाना रोड स्थित डूंगरी वाले बालाजी के मंदिर में सोमवार को हलवाई,कैटरिंग एवं चार्ट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग संपन्न होने के बाद एसोसिएशन के चुनाव कराए गए जो कि प्रदेश टेंट एसोसिएशन के सदस्य प्रमोद खंडेलवाल की मौजूदगी में चुनाव संपन्न किए गए।

चुनाव के दौरान हलवाई,कैटरिंग एवं चार्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए नाथू कुमावत को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मदनलाल बागड़ा ,सचिव पद पर संजय उपाध्याय, कोषाध्यक्ष के लिए पुष्पेंद्र व सहसचिव पद के लिए रामप्रसाद बागडा को बनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगदीश माली, मदन कुमावत,पवन माली,मुला बागड़ा, प्रकाश प्रजापत जीतू चार्ट , हीराराम ,हनुमान कुमावत ,धनराज अग्रवाल,कुन्दन कुमावत आदि को बनाया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]