राजसमंद के बस स्टेंड आज भाजपा द्वारा जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम आयोजित हुआ।

राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,राजसमंद सांसद दिया कुमारी,संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी,कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित भाजपा के जिला कमेटी और सभी मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता की मौजूदगी में जन आक्रोश रेली का आयोजन किया गया जिसमे मौजूद रहे कांकरोली बस स्टैंड पर आयोजित इस महासभा में सभी प्रदेशस्तरीय नेताओं ने गहलोत सरकार को खरीखोटी सुनाई।

भाजपाइयों ने 4 वर्ष के कार्यकाल की कमियां गिनाई और इसे जनविरोधी सरकार करार देते हुए कर अगले चुनाव में भाजपा को जिताने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता पैदल विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे। जहां प्रशासन द्वारा पूरे कलेक्ट्री को बैरिकेट लगाकर पुलिस जाब्ते ने छावनी का रूप दे दिया था। कलेक्ट्री पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जबरन अंदर घुसने के लिए बैरिकेट्ड तोड़ डालें और पुलिस से धक्का-मुक्की की। जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई जबकि पुलिस ने भीड़ को रोकने और करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया। जिससे सभी कार्यकर्ता जोरदार आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।काफी देर की समझाइश के बाद 10 सदस्यों का एक दल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरकार का विरोध जताया। इसके बाद अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सोपा गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer