[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महान समाज सुधारक एवं शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती महात्मा ज्योतिबा फुले गार्डन परबतसर में मनाई गई

महान समाज सुधारक एवं शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती महात्मा ज्योतिबा फुले गार्डन परबतसर में मनाई गई उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया एवं ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया

माली समाज इस अवसर पर माली समाज अध्यक्ष सेवाराम दगदी किशन गोपाल दगदी सरपंच घीसा लाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लोकेश मालाकार एडवोकेट दिनेश चंद्र पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश दगदी नवयुवक मंडल अध्यक्ष अशोक मारोठिया महेश चंद सैनी श्रीराम दगदी ईश्वरचंद मारोठिया नटवरलाल दगदी अंबालाल दगदी सत्यनारायण दगदी दिनेश चंद्र कु वाल नरेश दगदी पार्षद मुकेश तू नवाल पार्षद सुखाराम तुनवाल आदि समाज बंधु उपस्थित रहे उपस्थित सभी सदस्यों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ली

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]