फुलेरा( दामोदर कुमावत) कस्बे में सामाजिक और शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत,नारी शिक्षा के प्रेणता, सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत (डीडी), सैनी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, फुले संस्था अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण और महात्मा जी का छायाचित्र भेंट कर अभिनंदन किया। संस्था की ओर से महात्मा फुले की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा की महात्मा जी का जीवन सर्व समाज के लिए प्रेरणादाई रहा है। हमे इनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने आयोजन करता संस्था संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शरीक होने का जो मौका दिया है उसके लिए मैं आप सब का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा की महात्मा जी ने विषम परिस्थितियों में समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का कार्य किया।
नारी शिक्षा के लिए उन्होंने अपनी धर्पत्नी सावित्री बाई को शिक्षित कर समाज सुधार की पहल अपने परिवार से की। सावित्री बाई ने भी उनका इस मुहिम में हर कदम पर साथ दिया। ऐसे दंपति को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने महात्मा जी की मूर्ति को लेकर जो भी सहयोग की बात रखी,उसके लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगा। फुले संस्था के पूर्व महामंत्री भंवर राजौरा ने मूर्ति के संदर्भ में की जा रही कार्यवाही के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में फुले संस्था अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की ओर से आइसक्रीम वितरण की गई तथा सर्किल के सजावट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से कराई गई, जबकि श्रीराम नगर माली सैनी समाज भवन पर प्रतिभा सम्मान समारोह समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महंत श्री सत्यनारायण महाराज
,व श्रीनारायण सैनी ने महात्मा जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। संस्था के संरक्षक रामजीलाल पापटवान , प्रवक्ता सुरेश सैनी मार्बल ने महात्मा जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान राजकीय सेवा में चयनित रजनी सैनी, प्रिया सैनी, लखन लाल सैनी,नीरज सैनी,वंदना सैनी, खेलकूद में प्रतिभावान खिलाड़ी शुभम सैनी,नीलम सैनी,प्रकृति सैनी, उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 में मानसी माली,मनीषा सैनी,पूजा सैनी,राजकुमार सैनी, निशा सैनी, अक्षिका सैनी,आयुषी सैनी,विष्णु सैनी, माध्यमिक परीक्षा 2022 में नेहा सैनी,राहुल कुमार सैनी,साहिल सैनी,हितेश सैनी,खुशबू सांखला, कृतिका सैनी,सौम्या सैनी, प्रियांशु सैनी को माल्यार्पण , प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्योतिबा फुले संस्थान के पदाधिकारी सदस्य एवं माली सैनी समाज के प्रबुद्ध नागरिक महिलाएं एवं बुजुर्ग मौजूद थे।