[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

धूम धाम से मनाया गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व

(बाबूलाल सैनी)पादूकलां। सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी जयंती मनाई गई कस्बे के गौ माता चौक स्थित अमनदीप ऑप्टिकल परिसर गुरु तेग बहादुरजी प्रतिमा के समक्ष मत्था देखने के साथ ही खुशहाली की अरदास की शबद- कीर्तन का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया। तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के तहत सुबह से शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं की ओर से अरदास की गई। सरदार मान सिंह ने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास में कई ऐसे क्रांतिकारी पुरुषों का जन्म हुआ, जिन्होंने अपने धर्म, संस्कृति, आदर्शों एवं मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। इन महान पुरुषों में सिखों के 9वें श्री गुरु तेग बहादुर सिंह का नाम भी एक है। गुरु तेग बहादुर को ‘हिंद की चादर’ भी कहा जाता है। सिंह ने बताया कि तिलक जनेऊ धारी पंडितों हिंद की रक्षा के लिए अपने प्राणों के बलिदान दिया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसदौरान सदर मान सिंह,उपसरपंच हरीश सोनी, भवानी सिंह शेखावत,कुशलराज सोनी, रामनिवास डाबी,गणपत जीनगर, सुशील भाटी,रविसोनी,बाबूलाल सैनी,कपिल जीनगर सहित युवा शक्ति नागरिकों मौजूद रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]