राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी सोमवार को मेवड़ा में सरपंच कैलादेवी के घर पर अच्छी नाथ जी महाराज की सवामणी कार्यक्रम में भाग लिया।

(दीपेन्द्र सिंह राठौड़)पादूकलां । इस दौरान चौधरी ने अच्छी नाथ जी मंदिर में मत्था टेककर पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की I मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथ ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हमेशा पार्टी के अंदर किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज को बखूबी उठाया।

और जीवन भर किसानों और कमजोर वर्ग को आगे लाने का प्रयास किया। डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सरपंच कैलादेवी सरपंच प्रतिनिधि मोड़ाराम धेतवाल, अरनियाला सरपंच प्रतिनिधि कृपाल सिंह डिडेल, शिवजीराम फडौदा, लांपोलाई पुर्व सरपंच सुशील लटियाल, रामदेव लामरोड, मोहनराम धेतरवाल, रामनिवास धेतरवाल, मनीष कमेडिया, शिक्षक संघ शेखावत अध्यक्ष धर्माराम तेतरवाल, ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार जाजड़ा, रामाकिशन धेतरवाल,


हुक्माराम धेतरवाल, हीराराम चंदेलिया, राजूराम चंदेलिया, पांचाराम धायल सुदवाड सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम,मोहनराम,भैराराम टेलर,जयनारायण तिवाडी, जगदीश धेतवाल,पीराराम बडियासर,मनोज कुमार बडियासर,भीयाराम कलवाणिया,हरीराम फौजी, हीराराम चंदेलीया,ओमप्रकाश तेतवाल, माधुराम चंदेलीया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer