[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मिशन सेवा कार्यक्रम के तहत पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र एवं परिंडो का वितरण

(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां । समीपवर्ती ग्राम पंचायत बग्गड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गङ में पर्यावरण प्रेमी पिचकिया परिवार ने बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मिट्टी से बने जलपात्र वितरित किये। प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि व्याख्याता रामकिशोर पिचकिया की पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह अनुकरणीय पहल है।

रामकिशोर पिचकिया ने बताया कि बतौर इंसान हमारी इतनी जिम्मेदारी बनती है कि हमें अपने घरों के आस पास इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र एवं परिंडे लगाने चाहिए। रामस्वरुप प्रजापत ने बताया कि घर और आँगन में बंधे हुए सकाेरे से पक्षियों को पानी पीते हुए देखने पर मन खुश होता हैं और आत्मसंतुष्टि मिलती है।हनुमान प्रसाद राव ने बताया कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पशु पक्षियों का बचे रहना भी बहुत आवश्यक है।इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिवार के अब्दुल कलाम,नन्दकुमार प्रजापत,रामस्वरुप गुर्जर,संजय लोबानिया,हिम्मत सिंह चारण,धर्मेन्द्र बडियार,भभूत राम सिंगारिया,महावीर सिंह,रामदेव गारू,लाल बहादूर,शौकीन राम रियाङ,आया राम कङवासरा,शिकुराम,मुकेश डुडी,राधा बाई,कविता,मिंटू कंवर एवं उपस्थित छात्रों ने पक्षी बचाओ,परिंडे लगाओं अभियान की शुरुआत की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]