गांव रूण के कई मोहल्लों में आजादी के 75 वर्ष बाद पहुंचा पानी

रूण फखरुद्दीन खोखर

मोहल्ले वासियों ने जताई खुशी, जताया विभाग का आभार

अधीक्षण अभियंता के प्रयास लाए रंग, पहुंच रहा है वंचित स्थानों पर पानी

रूण-जनता जल मिशन द्वारा गांव गांव में पानी पहुंचाने के तहत इन दिनों कार्य चल रहा है, इसी कड़ी में पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में जनता जल मिशन के द्वारा गांव के पश्चिमी भाग में पाइप लाइन डालने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, इसी कड़ी में मजदूरों की कमी की वजह से टंकी का कार्य अधूरा पड़ा है, ऐसे में कार्यरत एक ट्यूबवेल से नई पाइप लाइन में पानी डालकर टेस्टिंग किया जा रहा है।

विभाग के ठेकेदार हनुमानराम ने बताया नूरानी जामा मस्जिद से बड़ला चौक, इंदिरा कॉलोनी, बाड़ी एरिया तक डाली गई नई पाइपलाइन को बुधवार को टेस्टिंग किया गया और यह टेस्टिंग सफल रही, इसी प्रकार इस मोहल्ले के हाजी लुकमान अली, रशीद अली, मजीद अली ,अब्दुल सत्तार, पप्पू इस्माइल,फिरोज और लुकमान अली ने बताया हमारे घरों तक आजादी के 75 वर्ष बाद पहली बार पानी पहुंचा है , हमारे मोहल्ले वासी महंगे दामों से टैंकर से पानी मंगवा रहे थे और समीप भी चल रहे जीएलआर से पानी भरने को मजबूर थे, मगर अब टेस्टिंग में घरों तक पानी पहुंचने से हमें विश्वास हो गया है कि नियमित पानी आता रहेगा।

इस तरह पानी पहुंचने पर मोहल्ले वासियों ने खुशी मनाई और जलदाय विभाग और मीडिया के प्रयासों का आभार जताया । इस मौके पर विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ और जल जीवन मिशन रूण-इंदोकली प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय टेस्टिंग लाइन को देखने पहुंचे तो मोहल्ले वासियों ने इनको खूब बधाइयां दी। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता रेवाड़ ने बताया अधीक्षण अभियंता नागौर रामचंद्र राड़ के निर्देशानुसार गांव गांव में गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्य तेज गति से चल रहा है, इसी कड़ी में रूण गांव में अभी लाइन को टेस्टिंग किया जा रहा है, हालांकि एक ट्यूबवेल का पानी आने से प्रेशर कम है, हम जल्द ही भोमियासा गौशाला के पास वाली ट्यूबेल को भी सही करवा रहे हैं, इसी प्रकार नई टंकी का अधूरा कार्य इसी सप्ताह में शुरू होने जा रहा है उसके बाद लगभग जून महीने में नहर का पानी डालकर सप्लाई किया जाएगा, तब गांव ढाणी के किसी भी मोहल्ले में पानी प्रेशर की कोई कमी नहीं रहेगी,।

इसी प्रकार सहायक अभियंता मीणा ने बताया कि गांव में जहां कहीं भी लाइन लीकेज है या नए कनेक्शन में पानी नहीं पहुंच रहा है या चोरी से कोई कनेक्शन कर रहा है तो किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के संबंधित ठेकेदार या प्रभारी से आप संपर्क करें और समस्या का समाधान करवाएं। उन्होंने बताया कि रूण सहित काफी गांवों में नई लाइनो में पानी चोरी से कनेक्शन करने वालों की लिस्ट बन चुकी हैं और जल्द ही कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस दौरान इन अधिकारियों ने इंदिरा कॉलोनी के वंचित मोहल्लों में नई पाइप लाइन डालने के तहत सर्वे किया और वर्तमान में स्टेट हाईवे 87C रूण में चल रहे कार्य के इंजीनियर से भी बात की ताकि सड़क निर्माण होने से पहले नई पाइप लाइन डाली जा सके। इस मौके पर फखरुद्दीन खोखर सहित काफी संख्या में ग्रामीण और मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer